Many households in India still beleive in eating food with hands while sitting on the ground, but due to changing lifestyle, people now prefer to eat with fork and spoon. But do you know that eating with hand is not only fun but good for health also. Eating by Hand not only helps weight control but also digested food easily.
भारत के कई घरों में आज भी जमीन पर बैठकर हाथ से खाना खाया जाता है लेकिन कई जगह बदलते समय और माहौल के कारण लोग अब छूरी- चम्मच से खाना पसंद करते है । पर क्या आपको पता है हाथ से खाना सिर्फ मजेदार ही नहीं बल्कि सेहतमंद भी होता है । हाथ से खाने न सिर्फ वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है बल्कि खाना भी आसानी से पचता है ।